Anchoring Script For Freshers Party In Hindi: स्कूल में पास होने के बाद स्टूडेंट का ऐडमिशन कॉलेज में होता है उस साल जिन भी स्टूडेंट का फर्स्ट ईयर होता है उनके कारण कॉलेज के द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन होता है |
ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि जूनियर और सीनियर की एक दूसरे के साथ जान पहचान हो सके हर कॉलेज में फ्रेशर पार्टी को मनाया जाता है |
Introduction
Anchoring: 1 आप सभी फ्रेशर का स्वागत है, मेरा नाम शिल्पा है और में आज आपकी होस्ट हु ।
Anchoring:2 सभी फैकल्टी और डायरेक्टर सर का तालियों के साथ स्वागत करे
Anchoring: 3 सभी फ्रेशर अपना परिचय दे ।
Dance And Singing Program
Anchoring: 4 आज के इस अवसर पर कई फ्रेशर ने सिंगिंग और डांसिंग में भाग लिया है।
Anchoring:5 अलग अलग स्टेट के स्टूडेंट के परफॉर्मेंस को देखकर आपको उनके कल्चर के बारे में जानने का मौका मिलेगा ।
Anchoring: 5 जो सबसे अच्छी परफॉर्मेंस देगा वो विनर होगा
Prize
Anchoring: 6 जीतने वाले को प्राइज भी दिया जायेगा
Anchoring:7 जिन पार्टिसिपेंट ने आज के इस कार्यक्रम में जीत हासिल की उनको बहुत बधाई।
Anchoring :8 विनर के नाम घोषित कर दिए गए है
End
Anchoring: 9 सभी स्टाफ, फैकल्टी, स्टूडेंट का इस पार्टी में शामिल होने के लिए धन्यवाद
अंतिम शब्द
हम उम्मीद करते है आपको हमारा आर्टिकल Anchoring Script For Freshers Party In Hindi बोहोत पसंद आया होगा इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करे |
Also Read Other Article